Home छत्तीसगढ़ खबर का असर : कच्ची शराब का अवैध कारोबार करने वाले को...

खबर का असर : कच्ची शराब का अवैध कारोबार करने वाले को आबकारी ने किया गिरफ्तार

306
0

12 लीटर शराब जप्त, आरोपी जेल दाखिल
रायगढ़।
आबकारी की टीम जोगीडीपा में कच्ची शराब और देशी शराब की बिक्री करने वालो को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर के निर्देशन पर आबकारी विभाग रायगढ़ के द्वारा लगातार अवैध मदिरा पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है इसी परिप्रेक्ष्य में 2 नवंबर की रात को आबकारी वृत्त रायगढ़ शहर प्रभारी आशीष उप्पल को मुखबिर से केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड पुल के पास, जोगीडीपा निवासी राम अवतार सारथी पिता कंगालू सारथी उम्र 24 वर्ष द्वारा अवैध रूप से महुआ मदिरा की मदिरा विक्रय की सूचना मिलने पर रायगढ़ शहर प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल के नेतृत्व में छापामार कारवाई में राम अवतार सारथी के कब्जे से 2-2 लीटर क्षमता की पेप्सी 2 बोतल में 4 लीटर और एक प्लास्टिक पालीथीन में भरी 8 लीटर कुल 12 लीटर महुआ मदिरा बरामद की गयी आरोपी के द्वारा उक्त मात्रा में मिली मदिरा का कोई वैध कागजात लाईसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया आरोपी के संज्ञान आधिपत्य में उक्त मात्रा में अवैध रूप से मदिरा का मिलने पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34(2) 59(क) का अजमानतीय अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश कर रिमांड लेकर जेल दाखिला किया गया
यशवंत सारथी पिता समीर सारथी उम्र
20 वर्ष के कब्जे से 17 नग देशी प्लेन मदिरा पाव कुल 3.06 लीटर मदिरा बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया उपरोक्त कारवाई में शहर प्रभारीआबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल, प्रशिक्षु आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शुक्ला, विकास सेन्डे,आबकारी आरक्षक , जितेश नायक, श्रीकांत राठौर, प्रभुवन बघेल, वाहन चालक अशोक की टीम शामिल रही