मुंगेली/ आगर हिंदी साहित्य समिति और राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में कांग्रेसियों की उपेक्षा देखी गई, आगर साहित्य समिति द्वारा आज आयोजित कवि सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी, जिलाध्यक्ष भाजपा शैलेष पाठक, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. प्रेमकुमार वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार मनोज अग्रवाल एवं छत्रपाल गोस्वामी सलाहकार जिला कबीर पंथ से है, परंतु इसमें किसी भी सत्तापक्ष के नेताओं को अतिथि में स्थान नही दिया गया हैं जो अपने आप में यह सिद्ध करता हैं कि आगर साहित्य समिति और राष्ट्रीय कवि संगम को कांग्रेसियों से परहेज हैं और वे उनसे दूरी बनाना चाहते हैं भले ही सत्ता अभी कांग्रेस के पक्ष में हो ? कांग्रेसियों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि साहित्यिक समितियों द्वारा अक्सर कांग्रेसियों की उपेक्षा की जाती रही हैं जो शर्मनाक हैं जब भाजपा जिलाध्यक्ष को अतिथि बनाया गया तो कांग्रेस पार्टी से इन्हें परहेज क्यों ? कुछ कांग्रेसियों ने यह जरूर कहा कि आज के कवि सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल सोनी हैं यह खुशी की बात हैं परंतु उन्हें भी बतौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अतिथि बनाया गया हैं, ऐसे में समिति को इतना विचार करना चाहिए था कि सत्तापक्ष कांग्रेस के जिले के बड़े पदाधिकारी को आतिथ्य के रूप में सम्मान दिया जाना था, अधिकांश कांग्रेसियों ने इसकी कड़ी निंदा की हैं। साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं कि यह साहित्यिक समितियां क्या जिला प्रशासन से कार्यक्रम के लिए विधिवत अनुमति ली हैं अथवा नहीं ? कई साहित्यकारों ने बताया कि आज के कवि सम्मेलन की अनुमति अभी तक तो नही ली गई, अगर बिना अनुमति कार्यक्रम होता हैं तो जिला एवं पुलिस प्रशासन को संज्ञान लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जानी चाहिए।