रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
लुटपाट के 4 आरोपी महज 6 घंटो के भीतर किया गिरफ्तार
रायगढ़। रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र से एक लूटपाट की घटना सामने आई है जहां गांव से वापस आ रहे ग्रामीणों से चार युवकों ने देर रात लुटपाट के घटना को अंजाम दिया है। त्योहारों की सीजन आते ही लूटपाट की घटनाएं अक्सर बढ़ने लग जाती है, इसको देखते हुए जिला पुलिस कप्तान संतोष सिंह द्वारा लुटपाट के घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों पर त्वरित कार्यवाही करने की दिशा निर्देश जिले के सभी थाना प्रभारीयों क़ो दिए हैं। वहीं तमनार थाना अंतर्गत बिते दिन हुए लुटपाट के घटना को धरमजयगढ़ एस डी ओपी सुशील नायक के मार्गदर्शन में महज छः घंटो के भीतर आरोपियों को धर दबोचा है ।मामला तमनार थाना क्षेत्र के गारे गांव का है जहां गारे निवासी भुवनललाल पटेल उम्र 56 वर्ष व अपने गांव के ही उद्धव पटेल के संग मडवाडुमर गांव से वापस आ रहे थे तभी मिलुपारा के ईटा फैक्ट्री के पास चार लडकों द्वारा लुटपाट के घटना को अंजाम दिया गया था ।
जिसकी लिखित शिकायत प्राथी भुवनलाल ने तमनार थाने में मिलुपारा निवासी किशोर डनसेना व तीन अन्य साथी के द्वारा 1500रुपय की लुटपाट करने की शिकायत दर्ज कराई थी । जिसको गंभीरता से लेते हुए तमनार थाना प्रभारी किरण गुप्ता के नेतृत्व में एस आई चक्र सुदर्शन जयसवाल , आरक्षक अरविंद पटनायक , आरक्षक केशव राठिया ने महज छः घंटों के भीतर आरोपियों को धर दबोचा ।जहां आरोपियों के खिलाफ धारा 34,394आई पी सी के तहत कार्यवाही कर रिमांड भेज दिया गया है ।