Home छत्तीसगढ़ बिक्री करने घर में रखा था ओड़िशा का शराब, आबकारी की टीम...

बिक्री करने घर में रखा था ओड़िशा का शराब, आबकारी की टीम ने दी दबिश

333
0

5 हजार का शराब बरामद
रायगढ़।
आबकारी की टीम ने सोमवार की दोपहर को शहर के पंजरीप्लांट मोहल्ले में दबिश देकर बिक्री के लिए रखे ओड़िशा की शराब को जप्त करने में सफलता हासिल किया है।बरामद किए शराब की कीमत 5 हजार बताया जा रहा है।
शहर के अलग अलग इलाकों में ओड़िशा की शराब बिक्री पर लगाम लगाने कलेक्टर भीम सिंह ने निर्देश दिया है।ऐसे में मामले को गंभीरता से लेते हुए आबकारी सहायक आयुक्त मंजुश्री कसेर के मार्गदर्शन में शहर प्रभारी आशीष उप्पल की टीम ने ऐसे लोगो पर कार्यवाही करना सुरु कर दिया है।बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर को आबकारी की टीम को पंजरीप्लांट में एक युवक के घर मे ओड़िशा की शराब बिक्री की सूचना मिली।जिसपर टीम ने किशोर साहू के घर मे दबिश देकर जांच किया तो घर के कमरे में 10 नग no 1 अंग्रेजी शराब और 17 नग बियर बरामद की गई।जप्त शराब की कीमत 5 हजार बताया जा रहा हैं।आरोपी के खिलाफ धारा 34(1)क, 34(2) और 59 क के तहत अपराध कायम कर जेल भेज दिया गया है।इस कार्यवाही में एसआई आशीष उप्पल, आरक्षक श्रीकांत राठौर , प्रभुवन बघेल , जितेश नायक सहित चालक शामिल थे।