मुंगेली/ मुंगेली में अधिकारियों की मनमानी इस कदर हावी हैं कि वे आम जनता तो दूर बल्कि जनप्रतिनिधियों और नेताओं की भी बात नही सुनते, और अपने एसी बंद कमरे में स्प्रिंग वाली कुर्सी में बिजी रहने का ढोंग करते हैं। मुंगेली में आज जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी एवँ कांग्रेस नेता सोनू चंद्राकर के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए तीन दिवस के भीतर कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दिया है ज्ञापन में कहा गया कि लोरमी एसडीएम नवीन कुमार भगत द्वारा आम जनता और जनप्रतिनिधियों के शिकायतों पर भी कार्यवाही नही कर रहे हैं, मोबाईल फोन नही उठाते हैं, वन अधिकार पट्टा वितरण और शासकीय उचित मूल्य के दूकानों आबंटन के लिये मनमानी राशि लिया गया है इसलिये इन्हें 03 दिवस के अन्दर अनुविभाग लोरमी से हटाने की मांग की गई। साथ ही गॉव-गॉव में अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाये जाने एवं पटवारियों की ग्राम पंचायत मुख्यालय में 06 दिवस उपस्थिति होने की मांग की गई और कहा गया कि पटवारियों द्वारा नगरीय क्षेत्र लोरमी में खोले गये निजी ऑफिस को तत्काल बंद किया जाये। ज्ञापन में उक्त शिकायतों पर 03 दिवस के अंदर निराकरण करने कहा गया अन्यथा लोरमी विधानसभा के क्षेत्रवासियों द्वारा उग्र धरना प्रदर्शन किये जाने की चेतावनी भी दी गई।
जनता अपनी समस्या लेकर नेताओं और जनप्रतिनिधियों के पास जाती हैं और उस नेता का कर्त्तव्य हैं कि वह जनता की समस्या को दूर करने हर संभव प्रयास करें, अभी हाल ही में मुंगेली जिले सहित लोरमी में समस्याओं को लेकर आम जनता काफी परेशान थी जिस पर लोरमी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रहे सोनू चंद्राकर के पास समस्याओं से ग्रसित लोग और पीड़ित पक्षकार पहुँचते थे जिस पर सोनू चन्द्राकर ने मुंगेली कलेक्टर को फोन किया गया परंतु कलेक्टर द्वारा फोन नहीं उठाया गया जिसके कारण क्षेत्र की जनता आक्रोश में आ गई और समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने जिला मुख्यालय पहुँचे, ग्रामीणों के साथ कलेक्टोरेट पहुँच सबसे पहले सोनू चंद्राकर ने जनता के हक में कलेक्टर पर जमकर बरसे और फोन न उठाने और जनता की समस्याओं के निराकरण न होने पर कलेक्टर को जमकर फटकार लगाई, जानकारी मिली हैं कि कलेक्टर ने मीटिंग में होने की बात की, उस समय आसपास उपस्थित लोग देखते ही रह गए।
इस सम्बंध में लोरमी विधानसभा से कांग्रेस से प्रत्याशी रहे सोनू चंद्राकर ने बताया कि कलेक्टर ने फोन नही उठाया , और जनसमस्याओं का निराकरण नही किया जा रहा इसीलिए जनाक्रोश बढ़ा, ज्ञापन देकर 3 दिन में कार्यवाही की मांग की गई हैं