Home छत्तीसगढ़ मुंगेली / जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया राजनैतिक दलों की उपस्थिति में...

मुंगेली / जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईव्हीएम मशीन का प्रथम रेण्डमाईजेशन

212
0

मुंगेली 28 / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज एनआईसी रूम में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन हेतु ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया। एनआईसी के डीआईओ ने लोरमी विधानसभा क्षेत्र के 289 बीयू, सीयू एवं विधानसभा मुंगेली के 307 बीयू और सीयू तथा लोरमी विधानसभा क्षेत्र के लिए 302 वीवीपैट और मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के लिए 321 वीवीपैट मशीन का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। उक्त मशीन लोकसभा निर्वाचन में उपयोग में लाये जायेंगे। लोरमी विधानसभा क्षेत्र में 262 और मुंगेली विधानसभा क्षेत्र में 279 मतदान केंद्र स्थापित किया गया है।
इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश नशीने, इंडियन नेशनल कांग्रेस के आत्मा सिंह क्षत्रिय, भारतीय जनता पार्टी के गिरीश शुक्ला, सुनील पाठक, जेसीसीजे के अरूण जांगड़े एवं बहुजन समाज पार्टी के लखनलाल बांधड़े सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।