Home छत्तीसगढ़ पहले फर्जी अंकसूची से खुद बना शिक्षाकर्मी फिर नौकरी लगाने के नाम...

पहले फर्जी अंकसूची से खुद बना शिक्षाकर्मी फिर नौकरी लगाने के नाम पर की ठगी

71
0

रायपुर। रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र में पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला पंजी बढ़ किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले फर्जी अंकसूची के माध्यम से 12 साल पहले खुद शिक्षाकर्मी बना, फिर दूसरे को नौकरी लगाने के नाम पर 3,50,000 रूपये लेकर नौकरी नहीं लगाया। शिकायत पर पुलिस मामला पंजीबद्ध कर जांच कर रही है।
आरंग थाना पुलिस ने बताया, ग्राम पथरी फिंगेश्वर गरियाबंद निवासी आरोपी भेखलाल साहू ने थानूराम साहू से धोखाधड़ी की है। आरोपी पहले फर्जी अंकसूची के आधार पर वर्ष 2008 से शिक्षाकर्मी वर्ग-3 के पद पर नौकरी लगकर 12 वर्षों से लगातर वेतन प्राप्त किया और बाद में पीड़ित को शिक्षाकर्मी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधडी किया, रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।