Home देश वायुसेना स्थापना दिवस की प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं

वायुसेना स्थापना दिवस की प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं

44
0

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का आज 88वां स्थापना दिवस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर वायुसेना को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बधाई दी है। दूसरी ओर इस खास मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी।
इस प्रदर्शन में राफेल के अलावा वायुसेना के कई अन्य लड़ाकू विमान इस दौरान अपनी ताकत दिखाएंगे। वायुसेना दिवस पर इस खास फ्लाइ पास्ट की कवरेज के लिए इस ब्लॉग के साथ बने रहें। पहली बार होगा जब राफेल आसमान में गरजेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।