Home व्यापार फिर बदली सोने की कीमत

फिर बदली सोने की कीमत

51
0

नईदिल्ली। अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना एमसीएक्स पर कल 51453 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और आज यह 106 रुपये की तेजी के साथ 51559 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही इसने 51483 रुपये के न्यूनतम और 51644 रुपये के उच्चतम स्तर को छू लिया। इसी तरह दिसंबर डिलीवरी वाला सोना भी तेजी के साथ खुला। बुधवार को यह 51626 रुपये के भाव पर बंद हुआ जबकि आज 51785 रुपये के भाव पर खुला।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव बृहस्पतिवार को 608 रुपये टूटा जबकि चांदी भी 1,214 रुपये कमजोर रही। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक सोना भाव 608 रुपये गिरकर 52,463 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। जबकि चांदी 1,214 रुपये घटकर 69,242 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। पिछले सत्र के कारोबार में सोना 53,071 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 70,456 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के रुख के साथ 1,943.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.83 डॉलर प्रति औंस पर रही।
हाजिर बाजार में सोने की मांग कमजोर रही, इससे सटोरियों के बीच बिकवाली का दौर देखा गया। इसके चलते वायदा बाजार में सोना बृहस्पतिवार को 0.78 प्रतिशत टूटकर 51,420 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एमसीएक्स पर अक्टूबर अनुबंध सौदों में सोना वायदा भाव 404 रुपये यानी 0.78 प्रतिशत गिरकर 51,420 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 10,142 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह दिसंबर डिलिवरी सौदों में 8,192 लॉट के कारोबार में यह भाव 393 रुपये यानी 0.76 प्रतिशत गिरकर 51,595 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 1.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,949.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
अक्टूबर-नवंबर के दौरान अमूमन सोने की मांग काफी बढ़ जाती है। इसकी वजह है फेस्टिव सीजन का आना। दिवाली के करीब सोना हमेशा चमकता है, लेकिन कोरोना की वजह से इस बार लोगों को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है, जिसका सीधा असर सोने की मांग पर पड़ा है। मुंबई के एक गोल्ड डीलर का कहा है कि इस बार फेस्टिव सीजन के दौरान भी कीमतें कम ही रहने का अनुमान है, क्योंकि कीमतें काफी बढ़ चुकी हैं।