नई दिल्ली। राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए जेडीयू सांसद हरिवंश ने बतौर एनडीए उम्मीदवार नामांकन दाखिल किया है। इधर भारतीय जनता पार्टी ने 14 सितंबर के लिए अपने सभी राज्यसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। आपको बता दें कि राज्यसभा के सांसद इसके लिए वोट करेंगे। अगर हरिवंश यह चुनाव जीतते हैं तो उनका यह दूसरा कार्यकाल होगा। अगस्त, 2018 में कांग्रेस नेता पीजे कुरियन के कार्यकाल खत्म होने के बाद जेडीयू सांसद को उपसभापति बनाया गया था। मानसून सत्र के पहले दिन होने वाले राज्यसभा उपसभापति पद के चुनाव को लेकर विपक्ष भी एकजुट खड़ा दिखाई दे रहा है। इस मामले के जानकार लोगों ने बताया कि विपक्ष इस चुनाव में संयुक्त उम्मीदवार उतारने जा रहा है। 14 सितंबर से शुरू हो रहे सत्र में कांग्रेस समेत विपक्ष केंद्र सरकार को भारत-चीन मुद्दे पर घेरने की तैयारी कर रही है। हरिवंश नारायण सिंह का पहला कार्यकाल इस साल अप्रैल महीने में खत्म हो चुका है। वे दोबारा राज्यसभा में चुनकर आए हैं। बतौर एनडीए उम्मीदवार, हरिवंश ने कांग्रेस कैंडिडेट बीके हरि प्रसाद को हराते हुए 125 वोट हासिल किए थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 105 वोट ही मिल सके थे। इस बार उपसभापति पद का चुनाव मानसून सत्र के पहले दिन 14 सितंबर को होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 11 सितंबर है। वहीं, बीते लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही निचले सदन में डिप्टी स्पीकर का पद भी खाली है।