Home छत्तीसगढ़ प्रोफेसर कालोनी में हुई चोरी का आरोपी गिरफ्तार

प्रोफेसर कालोनी में हुई चोरी का आरोपी गिरफ्तार

55
0

पुलिस ने किया खुलासा
रायपुर। पुलिस के अनुसार पीड़ित जय प्रकाश प्रधान ने थाना पुरानी बस्ती में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराइ थी। पीड़ित के मुताबिक 22 जुलाई को वह अपने पूरे परिवार के साथ गृह ग्राम बालसी सरायपाली गया था। 29 जुलाई की सुबह करीब 9ः30 बजे घर वापस आकर देखा तो जयप्रकाश तथा उसके दोनों भाईयों की आलामारी में रखे सोने चांदी के जेवर गायब थे । कोई अज्ञात चोर घर का दीवाल फांदकर दरवाजे में लगे ताल को तोड़कर अंदर आलमारी में रखें सोने चांदी के जेवरात को चोरी कर ले गया। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 210/20 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना पुरानी बस्ती की संयुक्त टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की गई। टीम द्वारा जयप्रकाश से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई । टीम ने घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण किया। एक टीम द्वारा हाल ही में जेल से रिहा हुए चोरी के आरोपियों के संबंध में भी तस्दीकी कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखकर अज्ञात आरोपी की पहचान करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम को सूचना प्राप्त हुई कि गोपियापारा पुरानी बस्ती निवासी भूपेन्द्र पटेल जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल काट चुका है, को चोरी के दिन के घटना स्थल के आसपास देखा गया था। संदेह के आधार पर टीम ने भूपेन्द्र पटेल को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ की,लेकिन भूपेन्द्र पटेल ने किसी वारदात में लिप्त होना नहीं स्वीकारा। टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर वह अधिक समय तक अपने झूठ पर टिक न सका और अंततः चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की 1 सोने का चैन, 1 सोने का रानी हार, 1 जोड़ी सोने का टाॅप्स, 3 सोने के लाॅकेट, 3 जोड़ी चांदी का पायल एवं चांदी की 5 जोड़ी बच्चों की चूड़ी, जिनकी कुल कीमत 2,00,000/- रूपये जप्त किया। आरोपी पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में थाना पुरानी बस्ती से जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।