प्रदेश में कैट की सभी इकाईयों ने दिया शासन के निर्देर्शो का कड़ाई से पालन का वचन
रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ आल इंड़िया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की अमर पारवानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधी मंड़ल ने कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीय दासन से मुलाकात कर 7 अगस्त से सभी दुकानों को खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि कल दिनांक 4 अगस्त को रायपुर में कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी के नेतृत्व में एक विशेष बैठक हुई थी जिसमें 105 व्यापारिक संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारीगण मौजूद थे । बैठक में सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया कि कोरोना रोकथाम हेतु शासन-प्रशासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कडाई से पूर्ण पालन करते हुए लाकडाउन के पश्चात व्यापार प्रारंभ किया जावे ताकि भविष्य में लाकडाउन करने की आवश्यकता ही न हो। कैट सी.जी. चैप्टर ने सभी जिला इकाईयों से भी इस संबंध में रायशुमारी की थी । कैट के इस निर्णय का पूरे प्रदेश के व्यापार जगत ने स्वागत किया है अपना पूरा समर्थन देते हुए शासन प्रशासन के दिशा निर्देर्शो का कडाई से पालन करते हुए लाकडाउन पश्चात व्यापार जारी रखने का वचन दिया है।
श्री पारवानी ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना रोकथाम के साथ साथ आगामी त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए राज्य में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ाया जाना आवश्यक है इसके लिए कैट ने दिनांक सात अगस्त से पूरे प्रदेश में सुबह से शाम 7 बजे तक व्यापार की अनुमति दिए जाने और शाम 8 बजे के पश्चात कफर््यू लगा दिया जाने का सुझाव दिया है । शनिवार दोपहर से सोमवार सुबह तक बाजार पूर्णत बंद रखने का भी सुझाव दिया गया है जिससे संक्रमण को रोकने में यह उपाय कारगर हों । इससे जहां एक ओर कोरोना का संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी वहीं दूसरी ओर आर्थिक गतिविधियां तेज होने से राज्य के
राजस्व में भी व्द्धि होगी। बाजार खोलने का उक्त निर्णय व्यापार जगत के साथ साथ जन सामान्य के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होंगे।
कलेक्टर महोदय से मुलाकात में कैट सी.जी. चैप्टर के प्रतिनिधी मंड़ल में शामिल रहे : अमर पारवानी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), राकेश ओचवानी (वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष), राम मंधान, (वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष), अमर गिदवानी (वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष) एवं निलेश मुदंड़ा (प्रदेश उपाध्यक्ष) आदि।