प्रभु श्री रामजन्मभूमि में मंदिर के भूमिपूजन अवसर पर रोशनी
रायपुर। श्री रामजन्मभूमि में मंदिर नवनिर्माण के ऐतिहासिक दिवस पर श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में शुद्ध घी के सैकड़ों दीपक प्रज्वलित कर रोशनी की गई । दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद महासचिव महेन्द्र कोचर व ट्रस्टी निलेश गोलछा ने कहा कि आज जैन, हिन्दू धर्म व भारतवासीयों के लिए गौरवशाली दिवस है। 5 शताब्दी की लड़ाई के बाद स्वर्ण सूर्योदय हुआ है । अयोध्या में जैन तीर्थंकरों की कल्याणक भूमि है। वंदनीय है, जिसका उल्लेख श्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने उदबोधन में किया है। खरतरगच्छ महिला परिषद रायपुर की अध्यक्ष ममता नाहर व सचिव सूरज झाबक ने बताया कि कोरोना से मुक्ति की कामना के साथ घर घर इक्तिसा जाप उत्साहपूर्वक पूरे देश मे जारी है । जिसमें प्रत्येक परिवार के श्रद्धालु अपने घर मे दादागुरुदेव की प्रतिमा या फोटो के सम्मुख कोरोना मुक्ति हेतु दादागुरुदेव इक्तिसा जाप करते हैं जिसमें घर से बाहर के सदस्य भाग नही लेते। इक्तिसा जाप प्रार्थना के हमें ईश्वरीय शक्ति प्राप्त होती है। घर घर इक्तिसा जाप में निर्मला भंडारी , धमधा से पवन कमलेश कोचर, नेमीचंद राजकुमार टाटिया, मधु पारख, महेन्द्र कोठारी परिवार सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।