पंजाब से डेढ लाख में लाया गया है दस फीट का यह बकरा
भिलाई । ईदुलअजहा के लिए लाये गये फरीदनगर में एक डेढ क्विलंटल का बकरा बाहुबलि सुल्तान लोगों के लिए कौतूहल बना हुआ है। इस बकरा को देखने के लिए यतीमखाना चौक के पास लालबहादुर (इम्तियाज) के घर के सामने हुजूम लग रहा है और लोग फोटो खींच रहे हैं तथा उसके साथ विडियो बना रहे है। बकरा मालिक पूरी सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए लोगों को दिखा रहे हैं। इस बकरा को खरीदने के लिए भी कई लोग आ चुके है, लेकिन बकरा के मालिक लालबहादुर ने स्पष्ट कह दिया है कि मैं इस बकरा को नही बेचूंगा। इस बकरा के मालिक ने बताया कि इस बकरा की जानकारी मिलने पर पंजाब के अंतिम छोर पाक के पास से मंगाया हूं। ये बकरा तोंतापरी और जमनापाली का क्रास बीट है,और इसकी प्रजाति लुप्त होने के कगार पर है। इसके कान ही डेढ़ डेढ फीट के है और इसकी लंबाई करीब दस फीट की है। इसके सर का बाल भी बहुत बड़े बडे है और इसके बाल उसके नाक तक बढ़ा हुआ है, तथा केवल आंख खुली है। यह देखने में भी बहुत आकर्षक लग रहा है।
इस बकरे को नही करायेंगे कुर्बानी, रखेंगे पालकर
बकरे के मालिक लालबहादुर और उनके बड़े भाई इश्तखार ने बताया कि यह बकरा बाहुबलि सुल्तान कुर्बानी के लिए पंजाब से मंगाये थे लेकिन इस प्रजाति के विलुप्त होने की स्थिति को देखते हुए हम लोगों ने निर्णय लिया है कि अब इसको कुर्बानी नही करायेंगे क्योंकि अन्य बहुत सारे लोग भी यह मांग कर रहे हैं कि इसकी कुर्बानी नही कराकर इसको पालकर रखे, इसलिए इस भारी भरकम बकरे की जगह अब दूसरा बकरा कुर्बानी करायेंगे और इस बकरा को पाल कर रखेंगे ताकि ये बकरा अन्य लोगों के भी काम आ सके और इसकी प्रजाति यहां बढ़े। जैसे जैसे लोगों की जानकारी मिल रही है लोग इससे क्रासबीट के लिए अनुरोध कर रहे है।