Home छत्तीसगढ़ लालाकापा में सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों ने किया वृक्षारोपण…पेड़-पौधों को बचाने हर संभव...

लालाकापा में सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों ने किया वृक्षारोपण…पेड़-पौधों को बचाने हर संभव प्रयास किया जाएगा – सरपंच विपिन सिंह

413
0

मुंगेली/ ग्राम पंचायत लालाकापा में जनपद सदस्य चंद्रमुखी परिहार, सरपंच विपिन सिंह, ग्राम सचिव रोज़गार सहायक सहित पर्यावरण-प्रेमियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में पर्यावरण-प्रेमी तथा ग्रामवासी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपस्थित थे। इस अवसर सरपंच विपिन सिंह ने कहा कि आज तेजी से वातावरण खराब होते जा रहा है, जिसके मुख्य कारणों में से पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई भी शामिल है। हम सभी को मिलजुलकर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए। पेड-पौधे हमें जिंदा रहने के लिये आक्सीजन प्रदान करते है जो हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। पेड़-पौधे वातावरण को हराभरा रखने में सहायक साबित होते है। बिना पेड़ पौधों के इंसान के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। आज पेड़ पौधों के कम होने के कारण ग्लोबल वार्मिग की समस्या खड़ी हो गई है और ग्लेशियर गर्मी के कारण पिघल रहे है, जो वातावरण के लिए ठीक नहीं है। लगाए गए पौधों की पूरी सुरक्षा और देखभाल का सरपंच विपिन सिंह ने आश्वासन दिया और कहा कि पेड़-पौधों को बचाने हर संभव प्रयास किया जाएगा।