रायपुर. बजट के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिक्षाकर्मी संघ के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में शिक्षाकर्मियों के पूर्ण संविलयन सहित अन्य मांगों को लेकर चर्चा कि जाएगी. शिक्षाकर्मियों की समस्त समस्याओं के निराकरण को लेकर रणनीति बनाई जाएगी और सम्भावना है कि बजट में शिक्षाकर्मियों के लिए सीएम सौगातों का पिटारा खोल सकते हैं. विधायक चंद्रदेव राय ने आज शालेय शिक्षाकर्मी संघ के अध्यक्ष विरेन्द्र दुबे से मुलाकात की और उन्हें इससे अवगत कराया. दोनों के बीच लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति,सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन के बाद ही सीधी भर्ती करने और वेतन विसंगति, क्रमोन्नति को लेकर बातचीत हुई. विरेन्द्र दुबे ने लोकसभा से पहले शिक्षाकर्मियों की सभी मांगों को पूरा करने की मांग की है.
Your writing resonates with me; it feels like you understand my challenges.
Your blog captivates me from the beginning to the end. I can never scroll away without devouring your whole article.