Home छत्तीसगढ़ मनरेगा श्रमिकों को एच.आई.व्ही एवं महामारी कोविड-19 के संबंध में किया जा...

मनरेगा श्रमिकों को एच.आई.व्ही एवं महामारी कोविड-19 के संबंध में किया जा रहा है जागरूक

61
0

स्वास्थ्य विभाग और मनरेगा के समन्वय से कार्यस्थल में दी जायेगी जानकारी
कोण्डागांव।
कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत वर्तमान में जिला कोण्डागांव में 78936 सक्रिय जाॅब कार्डधारी परिवार है। मनरेगा योजना ग्रामीण स्तर में संचालित होने के कारण तथा प्रत्येक माह के 7 तारीख को रोजगार दिवस मनाया जाता है जिससे नियोजित श्रमिकों को मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी के साथ-साथ अब एच.आई.व्ही./एड्स की जानकारी से श्रमिकों को जागरूक किया जायेगा। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव के द्वारा सभी जनपदों को आदेशित किया गया है कि जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रमों में स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करते हुए मनरेगा श्रमिकों को एच.आई.व्ही./एड्स बीमारी के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ इससे बचाव एवं रोकथाम के लिए जरूरी सावधानियों की भी जानकारी श्रमिकों को दिया जाना है। इस प्रकार अभी वर्तमान में जिले के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-21 में मनरेगा योजनांतर्गत कुल 4098 कार्य स्वीकृत किये जा चूके हैं। जिसमें 1792674 जनित मानव दिवस प्रदाय किया गया हैं तथा अब तक 97211 हजार श्रमिकों को रोजगार प्रदाय किया जा चूका है। परन्तु अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा योजनांतर्गत कार्यों में ग्रामीण श्रमिकों की सुनिश्चित भागीदारी को देखते हुए कार्य स्थल पर विशेषकर महिला श्रमिकों को एच.आई.व्ही./एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उन्हे जागरूक करने के साथ-साथ भारत सरकार व राज्य सरकार के द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव और संक्रमण को रोकने के लिए समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों के आधार पर मनरेगा श्रमिकों को जागरूक किया जाएगा।