Home छत्तीसगढ़ देश में पहला नेत्रहीन कलेक्टर, यहां का बनाया गया डिप्टी कमिश्नर

देश में पहला नेत्रहीन कलेक्टर, यहां का बनाया गया डिप्टी कमिश्नर

126
0

नई दिल्ली। झारखंड सरकार ने मंगलवार को राज्य के 16 आईएएस अफसरों के तबादलों की सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में एक नाम ने सबको चौंकाया, वह था IAS राजेश सिंह का. जी हां, देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित नौकरी को पाने की लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने वाले राजेश सिंह को बोकारो जिले का नया उपायुक्त (Deputy Commissioner) बनाया गया है. उनकी नियुक्ति इसलिए खास है, क्योंकि पहली बार किसी दृष्टिबाधित IAS को जिले का डीसी बनाया गया है।
मूल रूप से बिहार के पटना स्थित धनरुआ के रहने वाले राजेश सिंह के आईएएस बनने के बाद भी तमाम अड़चनें आई थी. लेकिन लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उन्होंने सफलता हासिल की. बोकारो का डीसी बनने से पहले वे उच्च शिक्षा में विशेष सचिव थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दृष्टिबाधित राजेश सिंह ने साल 2007 में यूपीएससी की परीक्षा पास की. राजेश देश के ऐसे पहले दृष्टिबाधित थे, जो IAS बने. हालांकि उनकी नियुक्ति में कई पेंच आए, लेकिन हक की लड़ाई में उनकी जीत हुई। 2011 में उनकी नियुक्ति हो पाई. अब उन्हें बोकारो का डीसी बनाया गया है।