Home छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण : सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से मंत्री टीएस सिंहदेव...

कोरोना संक्रमण : सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से मंत्री टीएस सिंहदेव नाराज

73
0

रायपुर। सोशल मीडिया में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चल रही फर्जी खबरों पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे फेक न्यूज करार देते हुए स्वयं ट्वीट कर इसका खंडन किया है।
सोशल मीडिया में यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना अब ट्रांसमिशन स्टेज पर हैं और लॉकडाउन की स्थिति है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस तरह की खबरों पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए बकायदा ट्वीट करते हुए लिखा है-सोशल मीडिया पर फर्जी खबर चलाई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना अब ट्रांसमिशन स्टेज पर है और लाकडाउन की स्थिति है। कोरोना के मामले में छत्तीसगढ़ भारत में अभी तक सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक है और यह झूठी खबरें उन लोगों के द्वारा चलाई जा रही है जो इस बात से बहुत दुखी हैं।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक दौर से ही सुरक्षित राज्य बना हुआ है। राज्य सरकार के ठोस निर्णयों से एक समय यह भी आया था जब पूरे छत्तीसगढ़ में केवल और केवल एक संक्रमित मरीज ही बचा हुआ था और उसका भी उपचार एम्स रायपुर में चल रहा था। उस वक्त सभी यह मानकर चल रहे थे कि अब प्रदेश से कोरोना का संक्रमण खत्म हो जाएगा। लेकिन कटघोरा में जमात के एक युवक के संक्रमित होने तथा उसके सामने आने के बाद से ही प्रदेश में फिर से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढऩे लगी। इसके बाद कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती गई। इस दौरान भी स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशवासियों को आगाह किया था कि यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लिहाजा आमजन सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करें तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूर रहें। वर्तमान में भी राज्य सरकार के ठोस कदम और निर्णयों के चलते देश के अन्य राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण के मामले में काफी बेहतर स्थिति में है।