Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 17 मौतें, 3028 स्वस्थ होकर लौट...

छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 17 मौतें, 3028 स्वस्थ होकर लौट चुके है घर

57
0

761 एक्टिव केस, ईलाज जारी
प्रदेश में कोरोना वायरस के 2 लाख से अधिक संभावित लोगों की जांच की जा चुकी है
रायपुर।
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 02 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रदेश में मौतों का आकड़ा बढ़कर 17 पहुंच गया है, वहीं संक्रमितों में अब तक 3028 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके है। जबकि वर्तमान में 761 एक्टिव केस है जिनका ईलाज जारी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई की रात 8.30 बजे तक की स्थिति में प्रदेश में कोरोना वायरस के संभावित कुल 02 लाख 06 लोगों का सैंपल जांच किया गया है, जिनमें से 3806 लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गये है। इन आकड़ों में शुक्रवार को नये मिले 140 पॉजीटिव मरीज भी शामिल है। ये मरीज जिलेवार क्रमश: रायपुर 34, नारायणपुर 22, दंतेवाड़ा 17, बिलासपुर 13, राजनांदगांव व बलौदाबाजार से 10-10, सरगुजा 09, रायगढ़ 07, दुर्ग, बालोद व जांजगीर-चांपा से 03-03, बलरामपुर, कोण्डागांव व अन्य से 02-02 तथा कोरबा, महासमुंद व बेमेतरा से 01-01 मरीज मिले है। वहीं 125 मरीजों को बीते दिन डिस्चार्ज भी किया गया है जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3028 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 17 लोगों की मौत हुई है। इनमें जिन 02 लोगों की शुक्रवार को मौत हुई उनमें एक राजनांदगांव से कोरोना पॉजीटिव मरीज की हृदयघात से तथा जिला रायगढ़ से एक कोरोना पॉजीटिव 26 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वर्तमान में 761 एक्टिव केस है, जिनका ईलाज जारी है।