25 लाख के मोबाइल, लैपटाप, इलेक्ट्रानिक डिवाइस जब्त
बिलासपुर। सााईबर सेल की टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक ऐसे गैंग की डिजिटल सर्विलेंस के माध्य से पतासाजी करने पर पता चला की हैंकिंग के नये-नये तरीके से अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड को हैक कर धोखाधड़ी करने की जानकारी पर तीनों नाबालिग लड़कों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राक्सी सर्वर का उपयोग कर अपचारी आईपी एड्रेस चेंज कर और सोशल मीडिया में लड़की की फर्जी आईडी बनाकर घटना को अंजाम देते थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में इस तरह की धोखाधड़ी का यह पहला मामला है। हालांकि तीनों नाबालिग को अभिरक्षा में ले लिया है। उनके पास से 25 लाख के मोबाइल, लैपटाप, इलेक्ट्रानिक डिवाइस जब्त हुई है। एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश में एक टीम गठित की गई थी। साइबर सेल की टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ऐसे गैंग की डिजिटल सर्विलेंस के माध्यम से पतासाजी करने पर पता चला कि शहर के कुछ ऐसे नाबालिग बालक है। जो कि हैंकिंग के नये-नये तरीके यू-ट्यूब, गूगल, डब्ल्यू-थी स्कूल साइट से सिखकर जल्द ही अधिक पैसे कमाने के लालच में काम कर रहे हैं। शौक के कारण लगातार साइबर काइम की घटना को अंजाम दे रहे है।
साथ ही अपचारी फेसबुक, इस्टाग्राम ईत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफ ार्म पर लड़कियों के नाम की फ र्जी एकाउंट बनाकर लोगों से चैट करते थे। उनसे वीडियों कॉलिंग से बरगलाकर तथा वीडियों कॉल रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के नाम पर धमकी देकर अवैध रकम ऑनलाईन पेमेन्ट वॉलेट के माध्यम से वसूली कर रहे है। इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपचारी बालकों की घेराबंदी कर पकड़ा गया।