रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अब प्रदेश का हॉट जिला बन गया है, यहां रोजाना कोरोना के नये मामले मिल रहे है, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 446 पहुंच गई है, जिनमें से अब तक 233 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, वहीं 02 की मौत हुई है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 211 है।
रायपुर जिले में 06 जुलाई को 18 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 446 हो गई है, जिसमें से अब तक 233 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, वहीं 02 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 211 सक्रिय मरीज है।