Home छत्तीसगढ़ नक्सल शहरी नेटवर्क- राजनांदगांव से गिरफ्तार हुआ वरूण जैन, 2-3 सालों से...

नक्सल शहरी नेटवर्क- राजनांदगांव से गिरफ्तार हुआ वरूण जैन, 2-3 सालों से नक्सलियों का कर रहा था सहयोग

73
0

अब तक प्रकरण में कुल 14 आरोपी गिरफ्तार
अब तक इनके नेटवर्क से 25 वाकीटाकी सेट, नक्सली वर्दी कपड़ा, जूता, लाखो रूपये सहित एवं लाखो रूपये सहित एवं अन्य सामग्री नक्सलियों
तक पहुंचाया गया है
कांकेर।
नक्सलियों के शहरी नेटवर्क मांमले में कांकेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कांकेर पुलिस ने गुरूवार को लेण्डमार्क रायल इंजीनियर (इंडिया) प्रायवेट लिमिटड प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आरोपी वरूण जैन पिता सुरेश जैन, उम्र 39 वर्ष, निवासी रिद्धि-सिद्ध कॉलोनी राजनांदगांव एवं सिद्धशीखर विस्तार एपार्टमेन्ट, रिंग रोड-2 शांतिनगर बिलासपुर को गिरफ्तार किया है । आरोपी के गिरफूतारी में राजनांदगांव पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा है।
कांकेर पुलिस के अनुसार, आरोपी वरूण जैन वर्ष 2002 में गुड़गांव हरियाणा से तोमर कंस्ट्रक्शन कंपनी दिल्ली को मिले रोड़ निर्माण कार्य को करने के लिए राजनांदगांव आया था, इसके बाद अपने बड़े भैया निशांत जैन के साथ वर्ष 2006 में लैण्डमार्क इंजीनियर कंपनी बनाया बाद में वर्ष 2003-04 में लेण्डमार्क रायल इंजीनियरिंग इंडिया प्रायवेट लिमिटेड बिलासपुर बनाया जिसका वर्तमान में डायरेक्टर स्वयं वरूण जैन एवं रिचा जैन है। जिला कांकेर के अन्दरूनी क्षेत्र कोयलीवेडा, आमाबेड़ा, सिकसोड़, रावधॉंट, ताड़ोकी में पीएमजेएसवाय विभाग के अंतर्गत लगभग 25 रोड़ निर्माण में लगे कंपनी लैण्डमार्क रायल इंजीनियरिग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर के डायरेक्टर वरूण जैन द्वारा विगत 02-03 वर्षों से कांकेर जिला के अन्दरूनी क्षेत्रों में रोड़ निर्माण कार्य का ठेका लेकर अपने अधिनस्थ अजय जैन, कोमल वर्मा, तापस पालित द्वारा सीधे तौर पर रोड़ निर्माण कार्य के नाम पर नक्सलियों को जूता, वर्दी का कपड़ा, वायरलेस सेट, दवाई, बिजली तार, रूपये एवं अन्य सामग्री राजनांदगांव एवं अन्य शहरों से खरीद क॑र लाकर आरोपी मुकेश सलाम एवं राजेद्र सलाम के माध्यम से विगत 02-03 वर्षों से दिया जा रहा था। जिसमें आरोपी वरूण जैन के द्वारा सक्रिय रूप से नक्सलियों के सहयोगी के रूप में अत्यन्त नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीवेड़ा के नक्सलियों को लगातार राशन सामग्री, स्टेशनरी सामग्री एवं नक्सलियों के उपरोक्त शहरी नेटवर्क के माध्यम से खरीद कर नक्सली वर्दी कपड़ा, वाकीटाकी सेट, जूता, वायर, पालिथिन एवं रूपये को अपने कंपनी के अधिनस्थ लोगों के माध्यम से नक्सलियों के पास ले जाकर सीधे पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था, जिससे नक्सलियों द्वारा लेण्डमार्क इंजीनियर बिलासपुर एवं लेण्डमार्क रॉयल इंजीनियर राजनांदगांव के निर्माण कार्यों में कोई घटना एवं बाधा उत्पन्न नहीं किया जा रहा था, जिसके कारण लगातार उक्त कम्पनी द्वारा नये-नये रोड़ ठेका में लिया जा रहा था।
पुलिस ने बताया की आरोपी वरूण जैन एवं उसके बड़े भाई आरोपी निशांत जैन के द्वारा अपने अधिनस्थ लोगों के माध्यम से लगातार नक्सलियों को रूपये पैसे एवं समान देकर आर्थिक सहयोग किया जा रहा था।
इस मामले में अब तक नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के रूप में काम करने एवं मदद् पहुंचाने वाले मार्च 2020 से अब तक समान सप्लाई करते हुए आरोपी तापस पालित, रूद्रांश अर्थमुक्हस कंपनी का कैशियर दयाशंकर मिश्रा, डॉमर प्लांट का मुंशी सुशील शर्मा, सुरेश शराणगत, रोहित नाग, रूद्बांश अर्थ मु्हर्स का मालिक अजय जैन एवं कोमल वर्मा, तथा सप्लाई करने वाले चैन के महत्वपूर्ण आरोपी अरूण ठाकुर, मुकेश सलाम, राजेन्द्र सलाम, टोनी भदौरिया, निशांत जैन एवं उपरोक्त आरोपियों को वॉकी-टॉकी सेट उपलब्ध कराने वाले आरोपी हितेश अग्रवाल सहित घटना में संलिप्त अब तक कुल 14 महत्वपूर्ण आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसआईटी टीम को सफत्ता प्राष्त हुई है।
बता दे की कांकेर पुलिस ने 24 मार्च 2020 को नक्सलियों को जूता, रूपये, वर्दी का कपड़ा, वायरलेस वाकी-टाकी सेट, बिजली का तार आदि सामग्री भारी मात्रा में पहुंचाये जाने वाले प्रकरण के आरोपी तापस पालित को गिरफतार कर प्रकरण में थाना सिकसोड़ में अपराध क्रमांक 09/20 धारा 0,3,7,38(/)(2)40 वि.वि.क्रि.क.नि. अधिनियम, धारा 8(2)(3)(5) छ.ग.वि.जन सु.अधिनियम, धारा 20-बी भादवि पंजीबद्ध किया गया है।