Home छत्तीसगढ़ पुरानी रंजिश पिता-पुत्र को टंगिया से काटकर फेंका

पुरानी रंजिश पिता-पुत्र को टंगिया से काटकर फेंका

63
0

प्रेम-प्रसंग का मामला, कुछ ही घंटों में पकड़ाए अपराधी, पुलिस कर रही पूछताछ, गांव में दहशत का माहौल
बिलासपुर।
बिलासपुर जिले के मस्तुरी थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह पुरानी रंजिश और विवाद के बाद आरोपियों ने पिता पुत्र को मौत के घाट उतार दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कर्रा में हुए इस दोहरे हत्याकांड में मृतक सोनू कैवर्त उम्र 55 वर्ष और उसके पुत्र सेवलाल कैवर्त 35 वर्ष की सुबह रक्तरंजित लाश घर से कुछ दूरी पर ही मिली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने पाया कि गाँव के ही दिलीप केंवट 44 वर्ष, धर्मेंद्र केंवट 40 वर्ष और मनोज केंवट 35 वर्ष ने मिलकर दोनों पिता पुत्र को मौत के घाट उतारा है। घटना के कुछ ही देर में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मस्तूरी थानेदार फैजुल शाह ने बताया कि सुबह जानकारी मिली कि कर्रा गांव में खूनी संघर्ष के बाद दो लोगों की मौत हो गयी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस बीच गांव में दोहरे हत्याकाण्ड को लेकर सनसनी फैल चुकी थी। थानेदार ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में मामला पुरानी रंजीश के साथ प्रेम प्रसंग का सामने आया है।
कर्रा निवासी सेवलाल केवट की पड़ोस मे रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक दिन पहले ही दोनों परिवार के बीच इसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ। सुबह मृतक सेवलाल केवट उम्र 35 साल और उसका पिता सोनू केवट उम्र 55 साल तालाब की तरफ जा रह हे थे। इसी बीच तीन लोगों ने पिता और पुत्र पर टंगिया से हमला कर दिया। आरोपियों ने सबसे पहले सेवलाल के पिता पर हमला किया। बीच बचाव करने पहले सेवलाल को भी मौके पर टंगिया से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। खबर बिजली की तरह क्षेत्र में पहुंच गयी। मामले की जानकारी मस्तूरी पुलिस तक पहुंची। इसके बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गयी। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि हत्या को गाँव के ही दिलीप केंवट उम्र 44 साल, धर्मेंद्र केंवट 40 साल और मनोज केंवट 35 वर्ष ने मिलकर पिता और पुत्र को टंगिया के हमले से मौत के घाट उतारा है। बहरहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों से पूछताछ चल रही है। पुलिस ने दोनो मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।