अब तक 196 स्वस्थ एवं 01 की हुई है मौत
127 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में मंगलवार को 49 नये संक्रमितों की पहचान किए जाने के बाद राज्य में सबसे अधिक 324 मरीजों वाला जिला रायपुर बन गया है। इससे पूर्व सर्वाधिक मरीज जिला कोरबा में 309 मरीज थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 30 जून को राज्य में कुल 63 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है, जिनमें सर्वाधिक रायपुर जिले में 49 नये संक्रमित मरीज मिले है। इन मरीजों के मिलने के बाद रायपुर जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 324 पहुंच गई है, हालांकि इन संक्रमितों में अब तक 196 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके है, जबकि सिर्फ 01 मरीज की ही मृत्यु हुई है। वहीं वर्तमान में 127 सक्रिय मरीज है जिनका उपचार जारी है।
रायपुर जिले से पहले तक सर्वाधिक मामले कोरबा जिले में थे। यहां संक्रमितों का आकड़ा 309 पहुंच गया है। जिनमें अब तक 264 स्वस्थ हो चुके है, वहीं 45 सक्रिय मरीजों का ईलाज जारी है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या की बात करें तो राज्य में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 2858 पहुंच गया है। हालांकि इनमें से अब तक 2250 मरीज स्वस्थ हो चुके है, जबकि मृतको की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।