राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक बार फिर नक्सलियों की सक्रियता देखने को मिली है बीती रात लगभग 11 बजे कटेंगा गांव, पीएस- जॉब के जंगल क्षेत्र के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
इस मुठभेड़ में पुलिस पार्टी जॉब चौकी से नक्सली उपस्थिति की जानकारी मिलने पर आइटीबीपी और जिला सशस्त्र बल मैं संयुक्त रूप से अभियान चलाया। जब पुलिस पार्टी करीब पहुंची तो नक्सली फायरिंग करने लगे। उनकी संख्या लगभग 9-10 थी। माओवादी ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाईं, पुलिस बल द्वारा तुरंत जवाबी कार्रवाई की, इसके बाद नक्सली घने जंगल और अंधेरी रात के कारण भाग गए। पुलिस ने सुबह मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली और कुछ पिट्ठू और अन्य सामग्री बरामद की। मुठभेड़ के इस घटना के बारे में एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि आसपास इलाकों में सर्चिंग जारी है।