अंबिकापुर। कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा प्रदेश मंत्री अनुराग सिंह देव सहित भाजपा पदाधिकारियों पर धारा 144 के उल्लंघन का आरोप लगा एफ.आई.आर दर्ज करने की आईजी से मांग करने पर भाजपा प्रदेश मंत्री अनुराग सिंह देव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.. ज्ञात हो कि गत दिनों केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत द्वारा अपने जन्मदिन पर सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन किया था जिसके विरुद्ध भाजपा ने मोर्चा खोलते हुए आयोजनकर्ताओं और वरिष्ठ अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की थी.. प्रेस को जारी अपने बयान में उन्होने कहा है कि कांग्रेसियों ने मुझ पर कार्यवाही की मांग रखी है तथा आरोप में पुलिस थाने,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी के स्वागत , एवं लॉकडाउन कालखंड में मजदूर भाईयों व जरूरतमंदों को भोजन वितरण, मास्क वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का आरोप लगाया है जो कि पूर्णतः निराधार है.. फिर भी यदि कानूनी प्रक्रिया के अनुसार विवेचना में ये आरोप सही पाय जाते हैं तो मुझ पर मामला पंजीबद्घ कर कार्यवाही की जाये क्योंकि नियम व कानून सभी के लिए समान होना चाहिए.. कोरोना के दौरान महामारी एक्ट के अन्तर्गत यदि कोई उद्दंडता करते पाया गया है तो प्रशासन द्वारा देश व प्रदेश में लाखो लोगों पर नियमानुसार कार्यवाही की है तथा अर्थदंड लगाया गया है..
यदि समानतापूर्वक सभी पर कार्यवाही की गई है तो मंत्री जी और मेरे विरुद्ध क्यो नहीं..?