बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के चौबे कॉलोनी के पीछे बंधवापारा में रहने वाला पेंटर बेहोशी की हालत में जांजी तालाब के पास मिला । आरोपियों ने उसकी पिटाई कर हाथ व पैर को रस्सियों से बांध दिया था। घायल 25 जून की सुबह काम पर जाने की बात कह कर घर से निकला था।
सूत्रों के मुताबिक सरकंडा क्षेत्र के बंधवापारा निवासी प्लंबर अश्वनी कुंभकार का भतीजा प्रमोद कुमार 25 जून की सुबह अपने चाचा से काम पर जाने की बात कहते हुए,घर से निकला था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। शनिवार की सुबह उसे घर के फोन पर एक व्यक्ति ने फोन कर यह जानकारी दी कि उसका भतीजा जांजी तालाब के पास बेहोश पड़ा है । उसके हाथ व पैर रस्सी से बंधे हुए हैं । जानकारी मिलते ही अश्वनी मौके में गया। तो उसने देखा कि वहां लोगों की भीड़ है। जिसमें कुछ परिचित भी थे । घायल को बंधन मुक्त करने के बाद लोगों की मदद से सिम्स में भर्ती कराया गया । घटना के संबंध में पूछने पर घायल ने बताया कि वह बीती रात तालाब की ओर गया था। वहां तीन लोग पहले से बैठे थे उसे पास बुलाया। फिर सिर में किसी भारी चीज से वार किया । इससे वह बेहोश हो गया था । इसके बाद आरोपी हाथ पर बांध कर मरा हुआ समझ छोड़कर भाग गए । इसके अलावा वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है । अश्वनी कुंभकार की रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज किया है। घायल के होश में आने के बाद ही वारदात के सही कारणों का खुलासा होने की संभावना है।