Home देश देश में कोरोना के 24 घंटे में मिले 20 हज़ार मामले, छत्तीसगढ़...

देश में कोरोना के 24 घंटे में मिले 20 हज़ार मामले, छत्तीसगढ़ में 652 मरीज सक्रिय

102
0

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते हुए पांच लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। देश में मरीजों की तादाद 508953 पहुंच गई है। 15685 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि अब तक 295881 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। इन सबके बीच जब देश में अनलॉक की शुरुआत हो चुकी है, असम में 14 दिन का लॉकडाउन लागू हो गया है. असम सरकार ने 27 जून की शाम 7 बजे से प्रदेश में 14 दिन के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया।
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 1 लाख 52 हजार 874 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैम्पल जांच किया गया है, अभी तक 2 हजार 602 मरीजों में कोरोना की पहचान की गई है, जिनमें अब तक कुल 1937 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, 652 मरीज सक्रिय हैं।
आज प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 57 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इसमें राजनांदगांव से 21, बलरामपुर से 10, जांजगीर से 07, दुर्ग सेे 05, रायगढ़ से 04, महासमुंद व बलौदाबाजार से 03-03, रायपुर से 02, बिलासपुर और कवर्धा से 01-01 मरीज शामिल हैं।