Home छत्तीसगढ़ मुंगेली में बेचा जा रहा था गौमांस…मुख्य आरोपी को छोड़ दूसरे को...

मुंगेली में बेचा जा रहा था गौमांस…मुख्य आरोपी को छोड़ दूसरे को पकड़ लाई कोतवाली पुलिस…शिकायकर्ता के बयान के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने निकली कोतवाली पुलिस…गौसेवकों एवं धार्मिक संगठनों में भारी आक्रोश…

1859
0

मुंगेली/ मुंगेली शहर में गौ मांस बेचने की घटना सामने आई हैं, कोतवाली पुलिस ने गौमांस बेचने वाले मुख्य आरोपी को पकड़ने के बजाय शक में 3 अन्य लोगों की गिरफ्तारी की गई थी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेली के लोरमी रोड बायपास पुल के आगे एक घर-आंगन में गाय की हत्या कर उसके मांस को बेचने की जानकारी मिली जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के घर जाकर गौमांस बेचने की तैयारी कर रहे जगह से मांस का टुकड़ा सेम्पल के लिए रखे और शक के आधार पर तीन लोगों को पकड़कर थाने ले आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस जगह गाय को काटकर मांस बेचा जा रहा था उस जगह से सेम्पल के लिए पुलिस ने कुछ मांस कोतवाली ले आया गया बाकी मांस को वही छोड़ दिया गया, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह गौमांस ही था जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही की, परंतु शिकायकर्ता ने पकड़े गए आरोपियों को पहचानने से इंकार करते हुए कहा गया कि जो आरोपी गौमांस बेच रहा था वो ये पकड़े गए तीनो में से नही हैं बल्कि कोई दूसरा हैं। शिकायतकर्ता के बताए हिसाब से आरोपी की तलाश करने पुलिस की टीम रवाना हो गई हैं मामले में गौसेवकों और कई संगठनों ने पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर निष्पक्षता से कार्यवाही की मांग की हैं। बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं देखते हैं इस मामलें में पुलिस कितनी निष्पक्षता और ईमानदारी से कानूनी कार्यवाही करती हैं ? मामले में कोतवाली के एक विवेचक ने कुछ पत्रकारों और गौसेवकों के समक्ष कहा कि इस मामले में भादवि का धारा 188 और 269 लगा देना चाहिए क्योंकि हैदराबाद लेब में मांस के नमूने की जांच की जाएगी जिससे पुलिस का ज्यादा खर्चा हो जाएगा..इस बयान को पत्रकारों और गौसेवकों ने शर्मनाक बताया। शिकायतकर्ता ने बताया जो गौमांस बेच रहा था तथा जिसकी स्ट्रिंग कर वीडियो बनाया गया था वो दूसरा व्यक्ति हैं और पुलिस जिसे पकड़कर लाये हैं वे लोग उसके पड़ोसी हैं। बहरहाल कोतवाली पुलिस गौमांस बेचने वाले की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली से टीम रवाना हो गई हैं।