बेमेतरा। सरपंच के 4 व पंच के 12 रिक्त पदों के उप चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षित किये जाने के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी शिव अंनत तायल ने निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने के लिए संबंधित विकासखण्ड के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निुयक्त किया है।
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के दौरान नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नही होने और अन्य कारणों से जिले में 4 सरपंच और 12 पंच पद रिक्त है, जिसमेंं बेमेतरा ब्लाक से कोदवा, भनसुली, बेरला ब्लाक से गोड़गिरी, कुसमी में सरपंच का पद रिक्त है। इसी प्रकार बेमेतरा ब्लाक के ग्राम पंचायत मरतरा के वार्ड 4, बहेरा के वार्ड 12, लालेसरा के वार्ड 19, मउ के वार्ड 6 और 18, गांगपुर के वार्ड 9, भंवरदा केे वार्ड 12 में, बेरला ब्लाक से ग्राम पंचायत कंडरका में वार्ड 13 व 15 और नवागढ़ ब्लाक से ग्राम पंचायत घठोली के वार्ड 2, भोपसरा के वार्ड 10 और अमलडीहा के वार्ड 4 में पंच का पद रिक्त है।