रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा 10वीं-12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम सुबह 11 बजे जारी कर दिए गए है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम खुद वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए ऑनलाइन रिजल्ट घोषित किया है। राज्य बनने के बाद पहली बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ऑनलाइन रिजल्ट घोषित किए गए हैं। बच्चे परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ पर देख सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार 10वीं में 73.3 प्रतिशत और 12वीं का 78.59 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल किया है। बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले दोनों कक्षा के छात्र मुंगेली जिले के रहने वाले हैं। 12वीं में मुंगेली निवासी छात्र टिकेश वैष्णव ने 97.80 प्रतिशत अंक हासिल किया है। वही 10वीं में मुंगेली निवासी छात्रा प्रज्ञा कश्यप ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किया है।
बता दें कि बारहवीं के 2 लाख 72 हजार छात्र और दसवीं के 3 लाख 87 हजार छात्रों ने इस बार परीक्षा में भाग लिया था। पिछले साल 12वीं के 78.43 प्रतिशत छात्र और 10वीं के 68.2 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे।