रायपुर। आवास एवं पर्यावरण विभाग मंत्री मोहम्मद अकबर ने मंगलवार को यहां छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल कार्यालय, अटल नगर में मंडल के समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। एक माह के भीतर ली गई दूसरी समीक्षा बैठक में श्री अकबर ने कहा कि वे अपने कार्यों में गति लायें एवं उल्लंघनकारी उद्योगों पर निर्धारित समयावधि में पर्यावरणीय नियमों के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने मण्डल द्वारा लागू आॅनलाईन व्यवस्था को अपडेट करने के निर्देश दिये। बैठक में मण्डल के सदस्य सचिव आर.पी. तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए श्री अकबर ने कहा -स्टैण्डर्ड आॅपरेटिंग प्रोसीजर के तहत प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिये गये निदेर्शों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बॉयोमास प्लांट में भूसे के स्थान पर, क्रेडा द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक कोयला ना जलें। इसका कड़ाई से पालन कराने के लिए सभी क्षेत्रीय अधिकारियों सभी बायोमास प्लांट की निरंतर जांच करें। वृक्षारोपण की स्थिति की समीक्षा करते हुए मोहम्मद अकबर ने कहा कि सभी क्षेत्रीय अधिकारियों 15 मार्च तक बडे़ उद्योगों में स्वयं जाकर हुए वृक्षारोपण स्थिति की जांच करें। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखे कि किसी भी स्थिति में कोल वॉशरी से परिवहन के दौरान प्रदूषण की स्थिति निर्मित ना हो। उन्होंने फ्लाईएश के अधिकतम उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए, उन्हें खाली पड़ी खुली खदानों में भरे जाने के निर्देश दिये। श्री अकबर ने क्षेत्रीय अधिकारी कोरबा को निर्देशित किया कि वे चोटिया खदान में फ्लाई एश डालने के लिये बाल्को को सख्त निर्देश जारी करें।