ई-पास लेकर पीएल पुनिया पहुंचे हैं रायपुर
रायपुर। एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर किए गए बयानबाजी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कांग्रेस संचार विभागाध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा वाले नियम-कानून पढ़कर और तथ्यों की जानकारी लेकर बयानबाजी करते तो बेहतर होता।
श्री त्रिवेदी ने कहा कि एआईसीसी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने रायपुर प्रवास के पूर्व ही अनुमति ले ली थी। श्री पुनिया ने बकायदा ई-पास बनवाया था और सारे नियमों का पालन करते हुए वे रायपुर आए हैं। श्री त्रिवेदी ने भाजपा की ओर से बयानबाजी को स्वस्थ्य लोकतांत्रिक परपंराओं का अपमान निरूपित किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें। ओमप्रकाश सकलेचा नामक भाजपा के विधायक ने मध्यप्रदेश में जिस तरह से सारे विधायकों की सुरक्षा को और स्वास्थ्य को खतरे में डाला है वह भाजपा के गर्हित आचरण का जीता जागता सबूत है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों में समय रहते कोरोना की जांच और रोकथाम के उपाय न करके महामारी को देश में फैलने का मौका दिया है। भाजपा के इस तरह के आरोप राजनीतिक मार्यादाओं और गरिमा के अनुरूप तो कतई नहीं है।