Home छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सभी तहसीलों में प्रचार-प्रसार बीमा रथ रवाना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सभी तहसीलों में प्रचार-प्रसार बीमा रथ रवाना

422
0

बेमेतरा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित की जा रही है, जिसके लिये खरीफ वर्ष में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आफ इण्डिया लिमिटेड ने खरीफ की अधिसूचित फ सलो का बीमा का कार्य किया जावेगा। फसल बीमा के आवरण में अधिक से अधिक कृषको को सम्मिलित करने के लिए जिले के सभी तहसीलों में प्रचार-प्रसार के लिए बीमा रथ रवाना किया जाऐगा।
इस योजनान्तर्गत विवरण:-
आवरण किये जाने वाले किसान – अधिसूचित ग्रामो में अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी किसान, स्वेच्छिक आवरण – अधिसूचित ग्राम में अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी ऋणी और अऋणी किसान। अधिसूचित फसलें और बीमा इकाइ- बीमा के लिए प्रति हेक्ट. कुल बीमित राशि का 2: कृषक प्रीमियम देय होगा।
फसल विवरण बीमित राशि कृषक देय प्रीमियम राशि बीमा इकाई
धान सिंचित 45000 900 ग्राम,धान असिंचित, 36000 720 ग्राम,सोयाबीन 36000 720 ग्राम,अरहर 26500 530 ग्राम,
योजना क्रियान्वयन के लिए चयनित बीमा कम्पनी – बेमेतरा जिले के लिये इफको एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आफ इण्डिया लिमिटेड अधिकृत है। बीमा के लिए आवश्यक दस्तावेज:-बी-1, पी-2 और सत्यापित ऋण पुस्तिका की फोटोकापी, आधार कार्ड की फोटोकापी, कृषक का बचत बैंक खाता की फोटोकापी, बीमा फार्म/प्रस्ताव प्रपत्र, बोआई प्रमाण पत्र, बटाई/अधिया लेने वाले कृषको को अपने भू स्वामी से बटाई/अधिया लेने के लिए बनवाये गये नोटरी दस्तावेज की फोटोकापी जमा करना अनिवार्य, बीमा कराने की अंतिम तिथि- 15 जुलाई बीमा कराने के लिए सभी इच्छुक अऋणी कृषक अपने ग्राम के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और निकटतम कृषि विभाग के कार्यालय से सम्पर्क कर अपनी फसलो का बीमा करा सकते है।