मुंगेली/ किसी भी जिले का प्रभारी मंत्री बनने से उन मंत्रियों की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती और यदि किसी जिले में समस्याओं का अंबार हो तब तो प्रभारी मंत्री को उस जिले के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करने दिनरात एक कर देना चाहिए। प्रभारी मंत्री का यह दायित्व होता हैं कि वे जिले में शासकीय योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने अपनी भूमिका निभाए, जिससे आम जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके, साथ ही जिले की समस्याओं से आम जनता को राहत पहुँचाये। मुंगेलीवासियों के बताए अनुसार कोरोना संकट के समय के पहले भी और अब भी जिले के प्रभारी मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जिले से दूरी बना ली हैं, मुंगेली में व्याप्त कई समस्याओं पर उनका ध्यान न देना समझ से बाहर हैं बीच में मुंगेली के कुछ कांग्रेसियों से उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले के विषय में चर्चा जरूर की परंतु मुंगेली जिले की बाकी समस्याओं को दूर करने की बात कोसों दूर है, अभी हाल ही में मुंगेली में फ्री होल्ड योजना के तहत जरूरतमंदों को शासन द्वारा जमीन बिक्री की जानी थी, जो लंबे वर्षो तक नजूल की भूमि पर काबिज है परंतु कांग्रेस पार्टी के ही भूमाफियाओं और जमीन दलालों द्वारा भुपेश सरकार के फ्री होल्ड योजना का दुरूपयोग किया जा रहा हैं, भूमाफियाओं और अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर नियम विरुद्ध व्यक्ति विशेष को नजूल सरकार भूमि का आबंटन देकर उन्हें लाभ पहुँचाया जा रहा हैं जिस पर कांग्रेसियों और भाजपाइयों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग भी की थी, यह बात लगातार अखबारों, पोर्टल न्यूज़ के साथ साथ सोशल मीडिया में उठाई जा रही हैं उसके बाद भी जिले के प्रभारी मंत्री को इन बातों से कोई सरोकार नही, मुंगेलीवासी बताते हैं कि जिले के प्रभारी मंत्री होने के नाते नजूल सरकार भूमि आबंटन में हुई गड़बड़ी की जानकारी क्या प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव तक नही पहुँच रही ? और यदि जानकारी नही पहुँच रही तो उनका मुंगेली जिले का प्रभारी मंत्री होना दुर्भाग्य हैं, और अगर जानकारी मिल गई हैं तो उस पर अभी तक कार्यवाही करने उनके द्वारा क्या पहल की गई, यह सभी बातें मुंगेली की जनता जरूर जानना चाहती हैं, कुछ लोगो का कहना हैं कि कांग्रेस पार्टी के ही भूमाफियों और जमीन दलालों द्वारा जब नियम विरुद्ध कार्य किया जा रहा तो अपने ही पार्टी के लोगों के खिलाफ प्रभारी मंत्री कार्यवाही न करने शायद विवश हो सकते हैं ? साथ मुंगेली में जो सड़कों व बिजली की बदहाली हैं उसके कारण मुंगेलीवासी बेहद परेशान है।
मुंगेलीवासियों और कांग्रेसियों से बात करने पर अधिकांश ने कहा कि टीएस सिंहदेव के बदले किसी और मंत्री को मुंगेली जिले का प्रभारी मंत्री बनाया जाना चाहिए, क्योंकि स्थानीय लोगों की मानें तो मुंगेली की समस्याओं और योजनाओं के दुरूपयोग होने पर भी जिले के प्रभारी मंत्री कन्नी काटते नजर आ रहे हैं।