Home मनोरंजन मिर्ज्या के बाद छोटे कपड़े में नाचने वाले रोल ही मिल रहे...

मिर्ज्या के बाद छोटे कपड़े में नाचने वाले रोल ही मिल रहे थे: सयामी खेर

50
0

फिल्म मिर्ज्या में एक बिंदास किरदार से अपना बॉलिवुड करियर शुरू करने वाली ऐक्ट्रेस सयामी खेर अब नई फिल्म चोक्ड: पैसा बोलता है में अपनी इमेज से बिल्कुल हटकर नजर आ रही हैं। वह न केवल अपनी उम्र से ज्यादा (सरिता) की भूमिका में हैं बल्कि एक 10 साल के बच्चे की मां भी बनी हैं।
जब हमने उनसे इस फिल्म को हां करने की वजह जाननी चाही तो सयामी ने बताया, मुझे 2017 में इस फिल्म की स्क्रिप्ट मिली और उस दुनिया को देखकर मुझे अपने बचपन की याद आई कि हमारे यहां नासिक में ऐसे ही होता था। उससे मैंने काफी रिलेट किया, इसलिए मैं खुद अनुराग सर के पीछे पड़ गई कि यह फिल्म कब बनाएंगे। मैं लस्ट स्टोरीज और सेक्रेड गेम्स के सेट पर जाकर बैठ जाती थी।
सयामी ने इस रोल में ढलने के लिए काफी मेहनत की है। बकौल सयामी, मैंने उम्रदराज दिखने के लिए करीब 10-12 किलो वजन बढ़ाया। वहीं, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में जाकर मैं एक लेडी से मिली जो बहुत फ्रस्ट्रेटेड रहती थी और काम के बोझ की मारी थी। उससे बात की, उसको ऑब्जर्व किया।
छोटे कपड़े पहनकर नाचने वाले मिल रहे थे रोल
क्या इतनी कम उम्र में मां के रोल को लेकर कोई हिचक नहीं हुई? इस सवाल पर सयामी कहती हैं, अनुराग सर ने खुद मुझसे कहा था कि आप ध्यान से सोच लो कि यह करना है या नहीं क्योंकि इंडस्ट्री कैटेगराइज कर देती है, फिर ऐसे ही रोल मिलने लगते हैं लेकिन मिर्ज्या के बाद मुझे दो सीन वाले, छोटे कपड़े पहनकर यहां नाचो-वहां नाचो वाले रोल के ऑफर ही आ रहे थे जो मुझे बिल्कुल एक्साइट नहीं कर रहे थे। ऐसे में जब यह स्टोरी आई तो मैंने ये सब सोचा ही नहीं कि मां बनना है या क्या है। वैसे अभी मैं सोचूं तो भूमि और तापसी ने तो 70 साल की औरत का रोल किया है तो मां का रोल करना इतनी कोई बड़ी बात नहीं है।