नारायणपुर। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात आइटीबीपी के 02 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए क्वॉरंटाईन सेंटर आईटीआई शिक्षा परिसर भवन और उसके आस-पास 01 किलोमीटर के दायरे में आने वाले पूरे क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आईटीबीपी के दोनों जवान यूपी और गुजरात से छुट्टी की अपनी अवधि पूरी कर वापस लौटे थे। जिसके बाद मेडिकल जांच में दोनों को संदिग्ध पाये जानेपर इनका स्वाप सैंपल लेकर आर-पीसीआर जांच के लिए मेकॉज लैब भिजवाया गया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई। प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यूं तो इनकी ट्रैवल हिस्ट्री की सारी जानकारी मिल चुकी है, लेकिन फिर भी कोई चूक न रह जाए इसलिए एक बार फिर इनकी ट्रैवल हिस्ट्री से संबंधित बातों पर गौर किया जा रहा है। सफर के दौरान इनके संपर्क में आए संभावित लोगों के बारे में भी पतासाजी की जा रही है।
इसकी पुष्टि करते हुए नारायणपुर कलेक्टर अभिजीत सिंह ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही दोनों संक्रमित को प्राथमिक तौर पर आइसोलेट करते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मेंकॉज डीमरापाल जगदलपुर रेफर किया गया है।