अब तक 934 स्वस्थ हो चुके है
841 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी
मंगलवार को 31 नये पॉजीटिव मरीज मिले, 102 डिस्चार्ज भी हुए
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा अब 1700 के पार पहुंच चुका है। 16 जून मंगलवार को 102 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, वहीं दिनभर में 31 नये मरीजों की पहचान भी की गई है। जिसके बाद राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1784 हो गई है, जिनमें अब तक 934 मरीज पूरी तरह स्वस्थ भी हो चुके है, वहीं कुल 09 की मौत भी हुई है। वर्तमान में 841 सक्रिय मरीजों का इलाज जारी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल शाम 6 बजे जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 110062 संभावित लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया है, जिनमें 1784 लोग संक्रमित पाये गये। इनमें अब तक कुल 934 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिए गए है, हालांकि अब तक कुल 09 लोगों की जानें भी जा चुकी है। राज्य में कल 102 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जबकि 31 नये मरीज मिले। सभी को ईलाज हेतु अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है। ये मरीज क्रमश: जिला बलौदाबाजार से 12, कोरबा 05, दुर्ग 04, राजनांदगांव व नारायणपुर 02-02, रायपुर, कवर्धा, कोरिया, बिलासपुर, महासमुंद व बालोद से 01-01 मिले है।