संक्रमितों की संख्या 41182 हुई
नईदिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के रविवार को एक दिन में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा 2224 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या अब 41182 हो गई है. वहीं, इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 1327 हो गया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में रिकॉर्ड 2224 मामले आए हैं, तो इस दौरान 56 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ा है. अब दिल्ली में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 1327 हो गया है.
यह पहली बार है कि जब दिल्ली में लगातार तीसरे दिन रविवार को 2000 से अधिक नए मामले सामने आए. इससे पहले 12 जून को सर्वाधिक 2137 नए मामले सामने आए थे. जबकि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1327 हो गई है. इसके अलावा इस जानलेवा संक्रमण के दिल्ली में 41182 मामले हो गए हैं. वहीं, 15823 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं. इस समय दिल्ली में 24032 एक्टिव केस हैं. जबकि 695 मरीज आईसीयू में हैं, तो 182 वेंटीलेटर पर हैं।
दिल्ली सरकार के अनुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में जुलाई के अंत तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के 5 लाख के पार पहुंच जाने की आशंका है. ऐसे में कोविड-19 मरीजों के लिए करीब एक लाख बिस्तरों की आवश्यकता होगी. शहर में सरकारी, केंद्रीय और निजी अस्पतालों को मिलाकर 9,816 बिस्तर कोविड-19 मरीजों के लिए समर्पित हैं, जिनमें से 5,399 अभी भरे हुए हैं. दिल्ली सरकार ने उन सामुदायिक भवनों और स्टेडियमों की पहचान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जिन्हें अस्थायी कोविड-19 अस्पतालों में बदला जा सकता है।