Home विदेश पोप फ्रांसिस को वेनेजुएला में रक्तपात की आशंका

पोप फ्रांसिस को वेनेजुएला में रक्तपात की आशंका

138
1

रोम। पोप फ्रांसिस ने सोमवार को कहा कि उन्हें डर है कि वेनेजुएला में छा रहे राजनीतिक संकट से रक्तपात हो सकता है। पहले लातिन अमेरिकी पोप ने पनामा से वापसी के दौरान विमान में पत्रकारों से कहा, पता है कि मुझे किस बात का डर है? रक्तपात का। उन्होंने कहा कि हिंसा की समस्या मुझे भयभीत करती है। संवाद समिति एपी के अनुसार विपक्षी नेता जुआन गुएडो को अमेरिका ने अंतरिम राष्ट्रपति के रुप में मान्यता दी है। भले ही ट्रंप प्रशासन वेनेजुएला में लोकतंत्र की बहाली के लिए एकमात्र रास्ता बता रहा हो, लेकिन लोगों के जेहन में स्थिति बिगड़ने की आशंका बलवती होती जा रही है। काराकास में बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर रोजमर्रा के सामान जुटा रही सेवानिवृत सचिव एलिजाबेथ पिनेडा कहती हैं कि उसे समाजवादी राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के जल्दी और चुपचाप हथियार डाल देने की संभावना नजर नहीं आती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here