Home छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक में दुकान खोलने व बंद करने के...

चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक में दुकान खोलने व बंद करने के समय का हुआ निर्धारण… हर रविवार सभी दुकान बंद करने सभी हुए एकमत..

1636
0

मुंगेली/ आज मुंगेली चैम्बर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें सभी संघो के अध्यक्ष उपस्थित हुए। बैठक में विभिन्न विषयों पर निर्णय लिए गए..जो इस प्रकार हैं –

  1. मुंगेली शहर की सभी दुकानें रविवार को पूर्णतया बंद रहेगी। चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सभी दुकानदारों से निवेदन किया है कि वे स्वस्फूर्त अपने प्रतिष्ठान बंद रखें।
  2. सभी दुकानें प्रातः (अपनी अपनी सुविधानुसार ) से शाम 7 बजे तक ही खुली रहेंगी। शाम 7 बजे तक ही मार्केट खुला रहेगा।
  3. सभी दुकानदार शासन के निर्देशों का पालन करते हुए मास्क पहने,सोशल डिस्टेंस का पालन करें और दुकान में सैनिटाइजर की व्यवस्था रखें।
  4. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी दुकानदारों से निवेदन है कि सुरक्षित एवं सावधानी पूर्वक व्यापार करें।
  5. सभी संघ के अध्यक्ष से निवेदन है कि जो भी निर्णय लिए गए उनकी जानकारी अपने सदस्यों की देवे और इन निर्णय का पालन करना सुनिश्चित कराये।

चैम्बर की बैठक में प्रेम आर्य जी नरेंद्र कोटड़िया जी,गजाधर साहू जी,विजय भोजवानी, कोमल शर्मा, नरेश केशवानी, अनूप जैन,अशोक रूपवानी, रवि आरतानी, गौरव जैन,बंटी जैसवाल, रामनारायण गुप्ता इत्यादि मौजूद थे।