Home छत्तीसगढ़ जिंदल में विस्फोट पर एफआईआर, कारखाना प्रबंधन व यार्ड इंचार्ज सहित कई...

जिंदल में विस्फोट पर एफआईआर, कारखाना प्रबंधन व यार्ड इंचार्ज सहित कई नाम शामिल

136
0

रायगढ़। पतरापाली स्थित जेएसपीएल के स्क्रेप यार्ड में 10 जून को घटी विस्फोट की घटना में दो मजदूरों की मौत व दो घायल के मामले में पुलिस ने आखिरकार आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। कोतरा रोड थाने में जिनके खिलाफ एफआईआर हुई है उनमें कारखाना प्रबंधक, यार्ड इंचार्ज, शिफ्ट इंचार्ज एवं अन्य के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। तीन दिन बाद कोतरा रोड थाने में दर्ज एफआईआर के बाद पुलिस ने अपनी जांच और तेज कर दी है। चूंकि इस घटना में दो मजदूरों की मृत्यु हो चुकी है और दो का इलाज अभी भी ओपी जिंदल फोर्टिस अस्पताल में जारी है। स्क्रेप यार्ड में डीजल टैंक फटने के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकरियों ने मौके पर जाकर प्रबंधन की घोर लापरवाही पाई है।
चूंकि घटना स्थल पर काम करने वाले मजदूरों के लिए प्रारंभिक चिकित्सा तक उपलब्ध नहीं थी। इतना ही नहीं प्रबंधन ने पुलिस को पहले यह बताया था कि जिन चार मजदूरों को गंभीर चोटें आई है उनको बेहतर इलाज के लिए रायपुर रिफर किया जा रहा है पर प्रबंधन ने अपने ही अस्पताल में उन दोनों जयमन खलखो एवं कन्हैया पोद्दार का इलाज किया जहां उनकी कल तडक़े मौत हो गई थी इस मौत के बाद परिवार वालों ने प्रबंधन पर भी यह आरोप लगाया था कि बेहतर इलाज करने की बजाए इन मजदूरों को मरने के लिए छोड़ दिया गया था और अगर बेहतर इलाज होता तो इनकी जान बच सकती थी।
पुलिस के अनुसार शहर के पतरापाली क्षेत्र में स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड में स्क्रेप कटित करते समय डीजल टैंक में विस्फोट हो जाने की घटना में 2 व्यक्ति की मृत्यु एवं 2 व्यक्तियो के घायल होने के मामले में आखिरकार कोतरा रोड़ पुलिस ने 72 घंटे बाद कारखाना प्रबंधक, यार्ड इंचार्ज,शिफ्ट इंचार्ज एवं अन्य के खिलाफ धारा 304(ए), 337, 287,285 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।