अंबिकापुर से शेखर गुप्ता की रिपोर्ट
अम्बिकापुर। कोरोना संक्रमण काल में लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेने हेतु अब ऑनलाईन माध्यम से आवेदन करने एवं अनुमति प्राप्त करने की सुविधा शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आज लुण्ड्रा के सिकिलमा निवासी दिलबहादुर एवं अम्बिकापुर के खैरबार निवासी कुमारी सुमन खेस के विवाह अनुमति ऑनलाईन माध्यम से पहली बार दी गई है। विवाह की अनुमति तहसीलदार लुण्ड्रा द्वारा ऑनलाईन जनरेटेड फार्म में दिया गया है।
कोविड-19 के प्रकोप से प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य में निर्णायक और प्रभावी प्रयास किये जा रहे है। राज्य में अनलॉक-वन में अनेक गतिविधियों के संचालन की अनुमति मिली है। इसके चलते सम्पूर्ण राज्य के तहसील कार्यालयों में प्रतिदिन विवाह की अनुमति के लिए आवेदन करने वालों की भीड़ बढ़ने लगी। फलस्वरूप फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना तहसील कार्यालयों के अधिकारियों के लिए कठिन होने लगा। अब राज्य के सभी जिलों में निवास करने वाले कोई भी नागरिक लोकसेवा केन्द्रों में आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, राशन कार्ड या विवाह आमंत्रण पत्र में से कोई भी एक पहचान पत्र के माध्यम से आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। विवाह अनुमति प्रमाण पत्र ऑनलाइन भी जारी किया जाएगा जिसे नागरिक प्रिंट निकाल कर प्राप्त कर सकते हैं।