रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सब्जी बाज़ारों में भी ताजी और हरी साग -सब्जियों की भरपूर आवक देखी जा रही है। शहर के अलग -अलग इलाकों में कीमतों में मामूली अंतर के साथ इनकी अच्छी बिक्री हो रही है । प्याज जो आज से चार -छह महीने पहले रायपुर सहित देश भर के बाज़ारों में सौ रुपए से दो सौ रूपए किलो बिक रहा था और जिसने ग्राहकों की आँखों में आँसू ला दिए थे ,आज वही प्याज रायपुर के इस सब्जी बाज़ार में पन्द्रह रुपए किलो के भाव से बिक रहा था। आलू की कीमत जरूर 25 रुपए प्रति किलो थी, जबकि कटहल 20 रुपए ,लौकी 20 रुपए और हरी मिर्च भी 20 रुपए किलो के हिसाब से बिक रही थी। तरोई (डोंरका)और टमाटर का भाव जरूर 20 रुपए से 25 रुपए के बीच चल रहा था। भिंडी 15 रुपए और बरबट्टी 10 रुपए किलो में बेची जा रही थी । अदरक 80 रुपए ,मुनगा 60 रुपए, करेला 50 रुपए ,ग्वार फल्ली 40 रुपए और कच्चा आम 30 रुपए प्रति किलो के भाव से बेचा गया । मानसून छत्तीसगढ़ आ गया है और कल शाम राजधानी रायपुर सहित राज्य के बस्तर आदि कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई । ऐसे में आने वाले दिनों में संभावित बारिश के चलते बाज़ारों में साग -सब्जियों की आवक कम होने और उनकी कीमतें कुुुछ बढऩे की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है। बहरहाल ,अभी कीमतों में कोई ख़ास उछाल नजऱ नहीं आ रहा है।