कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में गरीब और बेरोजगार लोगों की मदद में बॉलिवुड में सबसे ज्यादा किसी का नाम लिया जा रहा है तो वह हैं सलमान खान और सोनू सूद। दोनों ही दबंग स्टार लॉकडाउन में गरीब लोगों की मदद करने के लिए लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। इन दोनों की जोड़ी को दबंग में काफी पसंद किया गया था। अब दबंग के छेदी सिंह के किरदार में सोनू सूद और चुलबुल पांडे के रूप में सलमान खान एक बार फिर वापसी को तैयार हैं। हालांकि इस बार इन दोनों का ही अंदाज जरा जुदा होगा।
दबंग में छेदी सिंह के किरदार में सोनू सूद को भी काफी पसंद किया गया था लेकिन बाद के पार्ट्स में सोनू का न होना फैन्स को थोड़ा खला भी था। खैर, फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि सलमान खान की सबसे पॉप्युलर फ्रेंचाइज में से एक दबंग की जल्द ही ऐनिमेटेड सीरीज आने वाली है और दबंग के ये किरदार अब ऐनिमेटेड रूप में देखने को मिलेंगे।
दबंग के प्रड्यूसर और सलमान के भाई अरबाज ने बताया कि ऐनिमेटेड सीरीज का फायदा यह भी है कि इसमें केवल एक लंबी कहानी के बजाय छोटी-छोटी कई कहानियां शामिल की जा सकती हैं। इसके जरिए चुलबुल पांडे के किरदार को और सशक्त बनाया जा सकता है। अरबाज खान ने ऐनिमेटेड सीरीज के लिए एक ऐनिमेशन स्टूडियो को दबंग के राइट्स भी दिए हैं।
वैसे दबंग की ऐनिमेटेड सीरीज आने की खबर फैन्स के लिए इसलिए भी अच्छी है क्योंकि हाल-फिलहाल सलमान की कोई फिल्म रिलीज नहीं होने वाली। ईद के मौके पर सलमान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई रिलीज होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी शूटिंग ही पूरी नहीं हो पाई है। अब कब इस फिल्म की शूटिंग पूरी होगी और कब यह रिलीज होगी यह कहना मुश्किल ही है। इसके अलावा सलमान केवल अपनी दूसरी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की घोषणा ही कर पाए हैं और इसकी शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है। ऐसे में कम से कम सलमान के फैन्स के लिए यह ऐनिमेटेड सीरीज कम नहीं होगी।