Home छत्तीसगढ़ गोहरापदर क्वारेटाइन सेंटर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गोहरापदर क्वारेटाइन सेंटर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

128
0

गरियाबंद। मैनपुर ब्लॉक के ग्राम गोहरापदर स्थित हाई स्कूल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे 20 वर्षीय एक युवक ने खिड़की में फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। युवक 31 मई को हैदराबाद से लौटा था, जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत की जाने वाली स्क्रीनिंग में उक्त युवक के स्वास्थ्य सामान्य होने की पुष्टि की गई थी। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया। जानकारी के मुताबिक युवक गोहरापदर का ही रहने वाला था। इधर क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक के आत्महत्या करने की सूचना से प्रशासन सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही जनपद पंचायत देवभोग के सीईओ एमएल मंडावी, तहसीलदार बीएल कुर्रे, बीएमओ सुनील भारती और देवभोग थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैंस सहित स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुँचा। पुलिस की मौजूदगी में स्वास्थ्य अमले द्वारा युवक की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग लाया गया। बीएमओ सुनील भारती ने बताया कि हैदराबाद से आने के बाद उक्त युवक का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया था। जिसमें स्वास्थ्य स्थिति सामान्य नजर आ रही थी, फिर भी मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हम मृतक के कोरोना संक्रमण से जुड़े सैंपल जगदलपुर के बलिराम कश्यप स्तिथि महाविद्यालय जाँच के लिए भेज रहे हैं। दूसरी ओर युवक की खुदकुशी करने के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद अन्य लोगों में खौफ का माहौल है। जिसके कारण क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद बच्चों सहित कुल 22 लोगों को गोहरापदर के मिडिल स्कूल में व्यवस्थापित किया गया है।
,जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 2 लोगों की मौत, जिला प्रशासन सवालों के घेरे मे ,क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे जिले के 2 लोगों की मौत हो गई है, पहले गर्भवती महिला और अब एक युवक की मौत के बाद व्यवस्थाओं को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि 28 मई को मैनपुर विकासखंड के धरनीधोड़ा क्वॉरेंटाइन सेंटर में 8 माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई थी, और बीती रात गोहरापदर क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक युवक ने खुदकुशी कर ली। 10 दिन पहले गर्भवती महिला की मौत के मामले में अब तक कोई ठोस कारण सामने नही आया है। यहां तक कि जिला प्रशासन महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी अब तक प्रस्तुत नही कर पाया है। यही हाल बीती रात युवक के खुदकुशी मामले का है, जिला प्रशासन के पास फिलहाल युवक द्वारा खुदकुशी करने का कोई ठोस जवाब नही है। इधर देवभोग पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर इसे विवेचना में ले लिया है। थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस ने बताया कि युवक के खुदखुशी के कारण अज्ञात है। पोस्टमार्टम और अन्य जांच के बाद ही कारण स्पष्ट होगा।