मुंगेली – जहाँ एक तरफ पूरा देश केरोना संक्रमण से घिरा हुआ है और लगातार लोगो की मौतें हो रही है और पूरा शासन-प्रशासन इस भयावह बीमारी से संघर्ष कर रहा है, आश्चर्य की बात तो ये है कि इस संकट काल मे भी मुंगेली जिले में जुआ खेलने और खिलाने वाले कहीं ना कहीं से रास्ता ढूंढ निकाल रहे हैं।
विश्वत सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के सेतगंगा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिजातराई और माराड़बरी में खेतों में बड़े स्तर पर जुआ का फड़ चलने की जानकारी मिली है, जगह बदल बदलकर यह फड़ चलाया जाता हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ग्राम में दूर दूर से लोग आ रहे है और अपने दांव लगा रहे है। जहाँ एक ओर लॉकडाउन में लोगो को घर से निकलना दुभर हो गया है वही दूसरी ओर इस प्रकार बड़े जुए का फड़ चलना समझ से परे है ? केरोना महामारी में लोगो को रोजगार और आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है परन्तु उसके बाद भी इतने बड़े स्तर पर जुआ खेलने जैसा आपराधिक कार्य का जिला में होना बहुत बड़ी बात है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जुए के फड़ में आसपास ही नही बल्कि काफी दूर से भी जुआरी पहुँचते है, सोचने वाली बात ये है कि अति आवश्यक होने पर ही लोगो को आने जाने की परमिशन मिलती है परन्तु इसके बाद भी खिलाड़ी कही ना कही से फड़ में पहुच ही जाते है।
बड़े स्तर पर चल रहे इस जुए की जानकारी जब इतने अधिक लोगो को है तो पुलिस विभाग को इसकी जानकारी नही होना ये समझ से परे है या ये भी हो सकता हैं कि शायद विभाग के कुछ गिने चुने अधिकारियों की कही मिलीभगत तो नही है ? एक ओर जहाँ लोगो को घरों से नही निकलने देने की समझाइश जाती है वही बेवजह घूमने वालो पर कई प्रकार की कार्यवाही की जाती है परंतु जुए के इस बड़े फड़ में जब बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे है तो पुलिस विभाग के आला अफसरों तक ये बात ना पहुँची हो ये बात थोड़ी अजीब सी प्रतीत हो रही है ? जानकारी के अनुसार इस खेल के माहिर आयोजकों के द्वारा निर्धारित मोटी रकम का चढ़ावा भी दिया जा रहा है, जिसके बदले फड़ को आशीर्वाद दिया जाता है। परंतु इस प्रकार की विकट महामारी और संकट में भी आपराधिक कार्यो को संरक्षण दिया जाना बड़ा ही दुर्भाग्यजनक लगता है ? यदि इस प्रकार के आपराधिक कार्यों पर जल्द ही पुलिस विभाग के अधिकारी कार्यवाही नही करते तो शायद इससे ना केवल विभाग पर सवालिया निशान लगेगा बल्कि कहीं ना कही प्रदेश सरकार के ऊपर भी उंगली उठने लगेगी ? जुआ के संबंध में जानकारी देने वालों ने बताया कि जिस जगह पर जुए का यह फड़ सजता वहाँ पर करीब 15-20 लाख का जुआ होता हैं। जुए के संबंध में जानकारी देने वालों ने खेत में चल रहे जुए का वीडियो जारी कर भी इस चलने वाले जुए के पुख्ता प्रमाण दिए हैं।
सरपंच द्वारा की जा चुकी हैं शिकायत
बीजातराई सरपंच के द्वारा इस जुए की शिकायत की गई, शिकायत में बताया गया हैं कि क्षेत्र में पिछले 5 माह से जुआ खेला खिलाया जा रहा हैं कई बार टीआई को फोन करने की बात भी सरपंच ने कही हैं, फिर भी आज तक जुआ बंद नही हुआ, शिकायत में बताया गया कि शाम 5 से 8 बजे तक अन्य जिलों से जुआरी आकर रोज जुआ खेलते खिलाते है, सरपंच ने CEO को पत्र के माध्यम से शिकायत कर SP को फोन कर जुआ बंद करवाने निवेदन किया गया हैं।