अब तक यहां कुल संक्रमित 299 मरीज मिले है, जिनमें 109 स्वस्थ भी हो चुके है
रायपुर। पूरे देश में लॉकडाउन-04 के शुरू होने के बाद से लेकर लॉकडाउन-05 व अनलॉक-01 में प्रवेश करने के दौरान अब तक देश के कोरोना प्रभावित कई राज्यों में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। छत्तीसगढ़ में भी इस दौरान कोरोना मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। स्थिति यह है कि कोरोना अब राज्य के सभी जिलों में धीरे-धीरे पैर पसार रहा है।
छत्तीसगढ़ में संभागवार कोरोना की स्थिति पर नजर डाले तो सर्वाधिक मामले बिलासपुर संभाग में निकलकर सामने आये है। यहां अब तक कुल 299 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है, जिनमें 109 मरीज स्वस्थ भी हो चुके है। वहीं वर्तमान में 190 सक्रिय मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में ईलाज जारी है। दूसरे नंबर पर रायपुर संभाग है। यहां कुल 159 मरीज पाये गये है, जिनमें 20 स्वस्थ और 01 की मौत हो चुकी है, वहीं 138 सक्रिय मरीज है।
बिलासपुर संभाग में जिलेवार कोरोना मरीजों का विवरण:
जिला संक्रमित स्वस्थ सक्रिय मृत
बिलासपुर 83 14 69
रायगढ़ 26 10 16
कोरबा 54 32 22
जांजगीर-चांपा 47 14 33
मुंगेली 86 39 47
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 03 0 03
रायपुर संभाग में जिलेवार कोरोना मरीजों का विवरण:
रायपुर 26 08 17 01
धमतरी 06 01 05
बलौदाबाजार 66 07 59
महासमुंद 51 00 51
गरियाबंद 10 04 06