रायपुर। नगर निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार नगर निगम जोन 8 नगर निवेष विभाग की टीम ने जोन कमिश्रर प्रवीण सिंह गहलोत के नेतृत्व एवं जोन नगर निवेष उपअभियंता अमित सरकार की उपस्थिति में जनशिकायत मिलते ही उसकी वस्तुस्थिति की जानकारी लेने जोन 8 के तहत आने वाले कोटा स्टेडियम के सामने मार्ग का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। इस दौरान वहां नवनिर्माणाधीन भवन के भवन स्वामी द्वारा सार्वजनिक नाली में भवन निर्माण सामग्री रेत बडी मात्रा में डालकर गंदे पानी का निकास अवरूद्ध किये जाने की जनशिकायत पूरी तरह सही पायी गयी। इसे गंभीरता से लेते हुए जोन 8 कमिश्रर गहलोत ने स्थल पर संबंधित भवन स्वामी से सड़क बाधा शुल्क के रूप में 10 हजार रू. जुर्माना वसूला एवं उन्हें भविष्य के लिये दोबारा पुनरावृत्ति होने की स्थिति में नियमानुसार प्रक्रिया के तहत कडी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई।